(2008)

एक शायर चाय की दुकान पर बैठा लिख रहा है
बुढ़िया
सोचती है कि लिख रहा है चिट्ठी माँ को
जवाँ लड़की
सोचती है कि लिख रहा है ख़त महबूबा को
बच्चा
सोचता है कि बना रहा है चित्र
व्यापारी
सोचता है कि जाँच रहा है सौदा
मुसाफ़िर
सोचता है कि लिख रहा है पोस्टकार्ड
कर्मचारी
सोचता है कि गण रहा है क़र्ज़े
ख़ूफ़िया पुलिसवाला
उसकी ओर, आहिस्ता आहिस्ता, बढ़ता है.
अनुवाद: आयेशा किदवाई
A poet sits in a coffee shop, writing.
The old lady
thinks he is writing a letter to his mother,
the young woman
thinks he is writing a letter to his girlfriend,
the child
thinks he is drawing,
the businessman
thinks he is considering a deal,
the tourist
thinks he is writing a postcard,
the employee
thinks he is calculating his debts.
The secret policeman
walks, slowly, towards him.
Translation: Radwa Ashour